रविवार, 24 अप्रैल 2016

हिन्दी से प्यार

हिँदी से प्यार बचपन मेँ हीँ हो गया था

तब विवधभारती का JORANDA सेँटर हमारे घर मेँ टिवी होने के बावजुद
रजनी बुआ के यहाँ शुना करते थे ।

मेरे ही तरह
स्कुल के दिनोँ मेँ #RAJUPRADHAN नामसे एक क्लासमेट को  हिँदी गाने शुनने का बड़ा शौक था ।

मुझे याद कभी कभी अतांक्षरी होनेपर वो हिन्दी गाना गाता था तो Sweto mastarji उससे चिढ़ जाते थे ।

उस दौर मेँ RAJU अपने क्लास का इकलौता होरो था जो बलीवुड के गानोँ को पसंद करता हो

बाकी 9th मेँ हिँदी को optional के तौर पर लेनेवाले तीन छात्र SWETO MASTARJI की मार से डर कर हिँदी लिये थे ।

मैनेँ तब हिँदी नहीँ लिया च्युँकि मेरा हिँदी मेँ लिखावट अछा न था
और
RAJU को उसके टपोरी टाईप अदाओँ के लिये SHIV MASTAR नेँ मनाकरदिया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें