Browni नेँ एकबार कहा था "Not failure but low aim is crime"
"कोशिश करके विफल होना नहीँ वरन कम लक्ष्य होना
अपराध है"
परंतु मुझे लगता है
सत्मार्ग मेँ चलनेवालोँ के लिये
कम लक्ष्य का होना अपराध नहीँ है
सच्चाई का एक मार्ग और लक्ष्य दस गलत राहोँ से बहतर है ।
लक्ष्य कम हो परंतु वह उम्दा व सच्चा हो तो अंत मेँ जीत आप ही की होगी ।
परमात्मा को साक्षी मानकर सच्चे और निश्चल भाव से लक्ष्य निर्धारण किया जाय तो ईश्वर की कृपा से वह अवश्य पूरा होता है ।
तब इस बात का कोई अर्थ नही रह जाता की लक्ष्य बड़ा है या छोटा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें