गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

सास बहू और फाइट् .............

भारत मेँ महिलाओँ को पूर्वापेक्षा काफी छुट मिलचुका है ,
पहले तो सास को बिना घुँगट के देखनेभर से ही उसकी पुरे फैमेली को नाना प्रकार की कटुक्ति सुनाया जाता था और आजकल
कुलवधु के हातोँ सास की पिटाई होने के किस्से आम है ।

3 वर्ष पहले मेरे गाँव मेँ एक नयीनवेली कूलवधु सजधज्ज कर कहीँ जा रहीँ थी

बराम्दे मेँ बैठी उसकी सासुमाँ के पैरोँ मेँ फसकर वो एकाएक जमिन पर जा गिरी ।

गिरते ही उसकी जमिर भी गिरगया उसनेँ आव देखा न ताव अपनी सास को लगी कुटने 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

नियती देखिये वह नववधु नें आगे चलकर एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो असमान्य और दिव्यागं था । उस बच्चे का असामान्यता किसी भी वजह से हुआ हो

परंतु गाँव मेँ चर्चा है कि सास को मारा था इसलिये ईश्वर नेँ उस औरत को उसकी
उस गलती की सजा दे दीँ !

😇😇😇😇😇😇😇😇

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें