मंगलवार, 17 जून 2014

यादेँ

मेँ तब 8 वीँ तकक्षा मेँ पढ़ता था । हमारे गाँव मेँ केनाल बनानेवाले कंट्राकटर हमारे घर मेँ भाड़े पर रहने लगे । वे रोज ढ़ेकाँनाल से 7 8 अखबार मंगवाते । ओड़िआ हिँदी और अंग्रेजी भाषा मेँ । मुझे पढ़ने का शौक लगा था उनदिनोँ और स्कुली किताबोँ के साथ अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त करने हेतु मेँ दुसरे किताबेँ और पत्रपत्रिका भी पढ़ता था । मुझे जब ज्ञात हुआ की हमारे घर मेँ भाड़े पर रहनेवाले कन्ट्राक्टर अखबार मंगवाते हे मेँ उनसे निकटता बनाने की जुगत मे लग गया । एकदिन वे अखबार पढ़रहे थे मैनेँ The hindu न्युजपेपर को उठाकर पढ़ने लगा । उन्होने कुछ सोचा और प्रश्न किया "तुम्हे अंग्रेजी आता है ? " ! मैनेँ कुछ सोचकर उत्तर दिया "जी पर मेँ अंग्रेजी मेँ वाक्य गठन कर नहीँ पाता ।" ! वे कुछ साधारणज्ञान सम्बंधी प्रश्न पुछने लगे मैनेँ उत्तर दे दिया आखीर मेँ उन्होने पुछा की बताओ अंग्रेजी भाषा मेँ कितने Tense हे । मैनेँ कहा 2 ! उन्होने कहा 3 । वो अपने बात पर अड़े रहे मैनेँ भी स्कुल के अन्य छात्रोँ को बुलाकर अपना पक्ष रखा । आखिर मेँ हम सब K.P.High School के अंग्रेजी शिक्षक प्रमोद मिश्र जी से मिलने गये । उन्होने हम सबको सही ठहराया । प्रमोद सर नेँ कहा की अंग्रेजी मुख्यतः दो प्रकार के है अमेरिकन अंग्रेजी । ऑल्ड अंग्रेजी । ब्रिटेन मेँ आज भी लोग 3 Tense मानते हे परंतु अमेरिकन अंग्रेजी मेँ 2 Tense बताया गया हे । ब्रिटेन के लोग रक्षणशील हे वे आज भी पुराने अंग्रेजी का इस्तेमाल करते परंतु न्युवर्ल्ड मेँ लोग भविष्य को Tense न मानकर Time मानते । जब भविष्य आया ही नहीँ उसके बारे मेँ हम ठिक ठिक कैसे बता सकते हे ? हम केवल अंदाजा लगा सकते हे की कल ऐसा होगा वैसा होगा पर वे अंदाज गलत भी हो सकते हे । आखिरकार झगड़ा खत्म हुआ और सारे लोग अपने अपने रास्ते हो लिये ....लेकिन उस दिन से वे कन्ट्राकटर मुझसे अछा बर्ताप करने लगे और हम अछे दोस्त बनगये ।

यादेँ भाग 1

मेँ तब 8 वीँ तकक्षा मेँ पढ़ता था । हमारे गाँव मेँ केनाल बनानेवाले कंट्राकटर हमारे घर मेँ भाड़े पर रहने लगे । वे रोज ढ़ेकाँनाल से 7 8 अखबार मंगवाते । ओड़िआ हिँदी और अंग्रेजी भाषा मेँ । मुझे पढ़ने का शौक लगा था उनदिनोँ और स्कुली किताबोँ के साथ अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त करने हेतु मेँ दुसरे किताबेँ और पत्रपत्रिका भी पढ़ता था । मुझे जब ज्ञात हुआ की हमारे घर मेँ भाड़े पर रहनेवाले कन्ट्राक्टर अखबार मंगवाते हे मेँ उनसे निकटता बनाने की जुगत मे लग गया । एकदिन वे अखबार पढ़रहे थे मैनेँ The hindu न्युजपेपर को उठाकर पढ़ने लगा । उन्होने कुछ सोचा और प्रश्न किया "तुम्हे अंग्रेजी आता है ? " ! मैनेँ कुछ सोचकर उत्तर दिया "जी पर मेँ अंग्रेजी मेँ वाक्य गठन कर नहीँ पाता ।" ! वे कुछ साधारणज्ञान सम्बंधी प्रश्न पुछने लगे मैनेँ उत्तर दे दिया आखीर मेँ उन्होने पुछा की बताओ अंग्रेजी भाषा मेँ कितने Tense हे । मैनेँ कहा 2 ! उन्होने कहा 3 । वो अपने बात पर अड़े रहे मैनेँ भी स्कुल के अन्य छात्रोँ को बुलाकर अपना पक्ष रखा । आखिर मेँ हम सब K.P.High School के अंग्रेजी शिक्षक प्रमोद मिश्र जी से मिलने गये । उन्होने हम सबको सही ठहराया । प्रमोद सर नेँ कहा की अंग्रेजी मुख्यतः दो प्रकार के है अमेरिकन अंग्रेजी । ऑल्ड अंग्रेजी । ब्रिटेन मेँ आज भी लोग 3 Tense मानते हे परंतु अमेरिकन अंग्रेजी मेँ 2 Tense बताया गया हे । ब्रिटेन के लोग रक्षणशील हे वे आज भी पुराने अंग्रेजी का इस्तेमाल करते परंतु न्युवर्ल्ड मेँ लोग भविष्य को Tense न मानकर Time मानते । जब भविष्य आया ही नहीँ उसके बारे मेँ हम ठिक ठिक कैसे बता सकते हे ? हम केवल अंदाजा लगा सकते हे की कल ऐसा होगा वैसा होगा पर वे अंदाज गलत भी हो सकते हे । आखिरकार झगड़ा खत्म हुआ और सारे लोग अपने अपने रास्ते हो लिये ....लेकिन उस दिन से वे कन्ट्राकटर मुझसे अछा बर्ताप करने लगे और हम अछे दोस्त बनगये ।