सोमवार, 20 अप्रैल 2015

माँ ने दिया अपने ही बेटे को धोखा

लौँडा किसी को दिल ओ जान से चाहता है और लड़की भी उसे ही पसंद करती हे ।
च्युँकि उसे अपनी माँ पर यकिन था की उसकी माँ उस लड़की से
उसकी शादी करवा देगी ।
उसने अपनी दिल की बात माँ को बतादिया अब उसकी माँ थीँ बड़ी चालवाज !
उसने उस लड़की को ऐसा धमकाया की अब वो लड़के से दूरी बनाने लगी ।
लौडेँ का दिल चंचल था , उसका वो बदमाश दिल एक और कमलनयना पर आ गया ।
लड़की उसे टकटकी लगाकर देखा करती थीँ लड़का उसके मोहफास मेँ फँसगया ।
इसबीच उसकी माँ को इस काँड़ का भनक लगगया सो उसने वो दुसरीवाली लड़के के घरवालोँ को कहदिया की इसकी शादी करवा दो ।
इसतरह से एक माँ नेँ अपने बेटे के शादी मेँ दहेज पाने के चक्कर मेँ अपने बेटे के दिल से छल किया ।
कहानी लिखेजानेतक तिनोँ की शादी हो चुकी है और वो लौँडे का दुसरीवाली लड़की से शादी हुआ । लड़के ने लड़की को भगाकर शादी कर लीँ च्युँकि वो दोनोँ एक ही जाति के थे अतः इसमेँ किसी को ज्यादा आपत्ति भी न हुई ।
यह मेरे गाँव का एक किस्सा है ,,,,और इससे यही मोराल मिलता हे कि दिल की राज अपनी माँबाप से भी छुपाकर रखो अगर वो यकिन के लायक नहीँ हो ।
परंतु यहाँ एकबात समझमेँ नहीँ आया कि आखिरकार किसका प्यार सच्चा था पहलीवाली लड़की का या दुसरीवाली का ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें