बुधवार, 16 सितंबर 2015

जले दिल से लिखना था.....

जले दिल से लिखना था
लिखने बैठे कागज जलगया...

आँसुँओँ को शब्द बनकर वहना था आँखोँ से ही वहगया....

फेसबुक मेँ लिखना था शायरी वायरी कुछ करना था..,

जब जब आये देख राजनीति
यहाँ दम मेरा घुट गया....

सोचा कि लिख दुँ कवितायेँ
और अखबार मेँ छपवा दुँ.....

जब जब भेजा छपा नहीँ
सब कुडेदान मेँ पाया गया....

दिल किया कि लिख दुँ पहलवान के यहाँ दिवार पर....

करते थे पसंद उ की बहन को और दिवाना पहलवान बनगया...

गाने लगे गाना बनाकर जब
गाँव देहात कसब्बो मेँ

वतियाने लगे लोग देखो एक और पागल दिवाना बनगया.....,

वाप परेशाँ हमसे माँ कोढ़ने लगी है अब हमेँ यारोँ....

लगता है डुबे नाव या तैरेँ का वक्त अपना आ गया....

बुधवार, 2 सितंबर 2015

एक भूतिया कहानी

मई-जुन कि बात है !
मेरे गाँव मेँ रात को एक अजीव जीव कि आवाज सुनाई देने लगा....

ये आवाज इतना भयानक था कि लोग डरने लगे....

लोगोँ ने इसपर तरह तरह कि बातेँ बनाना शुरु करदिया था...

ज्यादातर लोगोँ ने इसे #Manas उर्फ #Aamba का प्रेत कहकर गाँव भर मे प्रचार किया

जबकी कुछलोगोँ का मानता था शायद ये एक #बिल्ली है जिसकी
बच्चोँ की मौत हो गई है,...

कुछलोगोँ ने इसे एक लुप्त प्राय वन्य पक्षी कहा
आदि......

ये जीव गाँव के अलग अलग जगहोँ से आवाजेँ निकालने लगी.....

कुछ सहासी लौँडो ने तय किया कि वो अब इस मामले को अपने विशेषज्ञता के बल पर सुलझाएगेँ ।

तब से गाँव कि हर गली नुक्कड चौराहे पर खोजी लौँडो के मेँम्बर रात मे गुप्त रुप से पहरा देने लगे.....

10 दिन बितचुका था
परंतु कुछ हात नहीँ लगरहा था...,

फिर एक दिन..रात को...

अज्ञात प्राणी के आवाज मेँ
अजीवोगरीब बदलाव हुआ.....

वो अब चीँ...चीँ..चीँ...चीँ....आवाज करने लगी......

खोजी लौँडे इस आवाज कि और दौडे ..... उन्होने देखा
#सफेत_शाढ़ी_पहने_4_अस्पष्ट_आकार.....
#पोखर नजदिक श्मशाँन कि और भाग निकले है.....

खोजी लौँडे भी इनके पिछे हो लिये....हालाँकि वे सब थोड़े से डरेहुए थे....

अंत मे....

संभावित अज्ञात प्राणीओँ को चारोँ तरफ से घेर लिया गया था....

जब लोगोँ ने इन्हे नजदिक जाकर देखा तो हक्केबक्के
रहगये......

#सन्तोष उर्फ #Santia और इनके तीन मित्रोँ ने गाँववालोँ को 2 महीनोँ तक ड़राया - उल्लु बनाया था :-D :-D :-D
कोई और गाँव होता तो शायद उनपर कारवाई हुई होती
पर #Kantio वाले थोड़े दयालु है गाँववालोँ ने उन्हे माफ करदिया ....B-) B-)
इस नसीहत के साथ कि आगे से ऐसा न हो ....
:-D :-D :-D :-D

बाबु Santia जो कि गाँव के युवा Superstars मेँ से एक हे इस घटना पर अपना पक्ष रखते हुए कहते.....
"ये सब उन्होने भुतोँ से जुड़ी अंधविश्वास के खिलाफ लोगोँ को सचेतन करने हेतु किया था....."

अब सच्चाई क्या है ये सब जानते है
:-D :-D :-D :-D :-D :-D :-D :-D
मुझे तो Santia babu मेँ भविष्य का नेता दिखरहा है
और कुछ हो न हो गाँव का सरपँच जरुर बनेगा B-) :-P :-P