सोमवार, 25 अप्रैल 2016

मेरी मौत.......

मेरी मौत तुझे मौका दे जाए......
हो बर्बाद मेरी चाहत
तुझे सुकुन मिलजाए.......

में मरुँ तु अमर हो जा
मिले थे चंद फुरसत के पल
वो तु लै जा.....

..
मेरा अन्त तुझे आबाद कर जाय

मेरे आँखों के आँसू
तेरी प्यास बुझा जाय

बचगये है सुख के जितने क्षण....
मुफ्त नहीं है बिरादर
तेरा दर्द दे
मेरा चैन ले जा.........

रविवार, 24 अप्रैल 2016

हिन्दी से प्यार

हिँदी से प्यार बचपन मेँ हीँ हो गया था

तब विवधभारती का JORANDA सेँटर हमारे घर मेँ टिवी होने के बावजुद
रजनी बुआ के यहाँ शुना करते थे ।

मेरे ही तरह
स्कुल के दिनोँ मेँ #RAJUPRADHAN नामसे एक क्लासमेट को  हिँदी गाने शुनने का बड़ा शौक था ।

मुझे याद कभी कभी अतांक्षरी होनेपर वो हिन्दी गाना गाता था तो Sweto mastarji उससे चिढ़ जाते थे ।

उस दौर मेँ RAJU अपने क्लास का इकलौता होरो था जो बलीवुड के गानोँ को पसंद करता हो

बाकी 9th मेँ हिँदी को optional के तौर पर लेनेवाले तीन छात्र SWETO MASTARJI की मार से डर कर हिँदी लिये थे ।

मैनेँ तब हिँदी नहीँ लिया च्युँकि मेरा हिँदी मेँ लिखावट अछा न था
और
RAJU को उसके टपोरी टाईप अदाओँ के लिये SHIV MASTAR नेँ मनाकरदिया था ।

ब्रउनी ने कहा था........

Browni नेँ एकबार कहा था "Not failure but low aim is crime"

"कोशिश करके विफल होना नहीँ वरन कम लक्ष्य होना
अपराध है"

परंतु मुझे लगता है
सत्मार्ग मेँ चलनेवालोँ के लिये
कम लक्ष्य का होना अपराध नहीँ है
सच्चाई का एक मार्ग और लक्ष्य दस गलत राहोँ से बहतर है ।
लक्ष्य कम हो परंतु वह उम्दा व सच्चा हो तो अंत मेँ जीत आप ही की होगी ।

परमात्मा को साक्षी मानकर सच्चे और निश्चल भाव से लक्ष्य निर्धारण किया जाय तो ईश्वर की कृपा से वह अवश्य पूरा होता है ।

तब इस बात का कोई अर्थ नही रह जाता की लक्ष्य बड़ा है या छोटा है ।

गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

पडोसी

"ऐ बाबुमोशाय हम तो रंगमँच की कठपुत्तलियाँ है जिसकी डोर उपरवाले की हाथ मेँ है"

"जबतक जैसे नचाएगा
नाचते रहेगेँ
पर हाँ
जबतक रहेगेँ
पड़ोशीओँ का सुखदुःख फेसबुक पर बाँटते रहेगेँ "

"कभी उनके अहंकार का मजाक बनाकर तो कभी उनके दुःख पर मरहम लगाकर"

"उनके दिखावे और नौटंकी पर हमारा व्यंग्यं घाव पर मिर्ची सा लगे तो तरकारी मेँ तड़का लगे न लगे जीँदेगी मेँ तड़का लग ही जाता है "

"बाकी ये तो सबके सब कुत्ते के दुम है कभी न सुधरनेवाले भला किसीके समझाने भर से क्या समझेगेँ "

ए दिल ऐ दुशमन मेरे

देख लेँ आँख खोलकर
दिल ए दुशमन मेरे ।

नफरत का ये आलाम
जाहाँ मेँ आम बना है ।

छाया है मौत का सामान
दिल और हवा मेँ

जबतब तुझसे
नफरत का पैगाम मिला है

वो तु ही था न जमानेँ से
मुझ पर वार करनेवाला ।

हमनेँ तो अभी अभी
अपना आँख भर खोला है ।

शान्तिदूत बनकर
न सुना अब
तु नयी कहानी ।

ये पाक बंगालादेश सब बताते
तेरी निशानी ।

तुनेँ ही तोड़ा था हिँदोस्थान
बनकर वैगाना ।

और हम ही भरते रहे
वक्त को हरजाना ।

आया है वक्त जान लो
बदलेगेँ अब जमाना ।

न चलनेदेगेँ देश मेँ
देशद्रोहीओँ का घराना ।

नौकर

दुनिया मेँ केवल कृषक हीँ ऐसे है जो स्वतंत्र होकर जीवन निर्वाह करते हे
अर्थात् वे किसी के नौकर नहीँ है न नौकरी करते हे ।

लोग प्रायः नौकरी शब्द का आक्षरीक अर्थ भूलजाते है

हमारे गाँव के एक सज्जन आज मुझपर वार करते हुए बोल पड़े

"तुम केवल पढ़े लिखे हो परंतु नौकरी तो नहीँ की न ! अब पताचला  तुम्हारा हैसियत क्या है ?"

वो जानते थे हमेँ बातोमेँ उलझाना मतलब
अपनी हार को नौता देना जैसी बात होगी

हमनेँ हँसते हुए कहा

"कुछ विज्ञ जन नौकरी शब्द का शाब्दिक अर्थ को भूल गये हे शायद

😀😀😀😀

अरे भाई नौकर + ई मिलकर जब नौकरी शब्द हुई है

इसमेँ भला क्या गौरब की बात है ?"

हम गुलामी को पसंद करनेवाले मानव अपने नौकरी के सपक्ष मेँ अकसर लम्बी लम्बी हाँकते है ।

कुछ भक्त तो खुद को भगवनजी के चाकर या नौकर बताचुके है ।

सच ही तो है

कई गुलामीओँ के जंजिरोँ मेँ जकड़ा हुआ जीव भी धरतीपर ईश्वर के नौकर हीँ तो है ।

वो यहाँ जीवनभर भगवनजी के लिये नौकरी करने के पश्चात

अपने कर्म अनुसार कर्म फल ले कर निकल लेता है

नयी नौकरी के तलाश मेँ ।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

अन्याय को सहन करना....

अन्याय को सहन करना
ये मेरी वस् कि बात कहाँ

मैँ लड़ता हुँ मरता हुँ
मेरा लक्ष्य है
न्यायोँ का दुनियाँ

मारो गर कोई करता है
अन्याय तुमसे
तय कर लो अब नहीँ सहना


तुम कहोगे क्युँ लढ़े हम,
मरे हम
जब सह लेते है

मेरे दोस्त !
यकिन कर
ऐसी बातेँ
कायरोँ को ही आती है !

खुदको कहते हो मर्द
या तुम्हे लगता है
तुम्ही हो शक्ति

तब उठाओ हतियार
चीर दो छाति उनकी
न रहे भ्रष्टाचार
या कोई भ्रष्ट व्यक्ति

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

गृहयुद्ध होगा

गृहयुद्ध होगा
अवश्य होगा
आज होगा
या
कल होगा
लेकिन एक ना एक दिन
निश्चित ही होगा


लाशे बिछेगीँ
मेरे मंदिरोँ का
तेरे मस्जिदोँ का

लाखोँ बच्चे
होगेँ अनाथ
नारी चित्कारोँ से
गुंजेगा धरती
यही सच है
बिलकुल पक्का


तय है जब
आपस मे
लढ़ना
युँ मरजाना

क्युँ पहने आज
भाईचारा का बुर्खा

आज ही मारे हम
एक दुसरे को
काटे हम

ईश्वर अल्हा गॉड ना दे
शायद फिर
दुजा मौका

चलो मरते है
तैयार हो जा
घर ढ़ो देने को
प्रण ये ले जा

दो दिन का ये दुनिया है प्यारे
मार दे मुझे
या मेरे हातोँ से
मर जा


#जय_हिन्दुत्व
#मारो_या_मरो
#अभिमानी_कट्टरहिन्दु

रविवार, 10 अप्रैल 2016

भारतीय नारीओं का कुकुर् प्रेम्......

एक वक्त था जब कन्याओँ को बिल्लीओँ से खासा लगाव होता था....

पाश्चात्य देशोँ मे आज भी बिल्ली नारीओँ को खुब पसंद है

लेकिन

इन
भारतीय नारीओँ का कुकुर् [कुत्ता] प्रेम 😂
देख देख
कर

धरम् पाजी का
वही
डायलॉग याद आ जाते

"कुत्ते ! कमीने ! मैँ तेरा खुन पिई जाउँगा"

😂😂😂😂😂😂😂

पिछले दिनोँ #श्रेया_घोसाल जी की शादी हो गयी थी
और कल उन्होने कुत्ते से किसिगं वाली 💋💋

ये फोटो #Instagram पर सेयर किया है

वहीँ उनके देखादेखी
उनकी चेलिओँ ने भी

कुत्तोँ के साथ फोटो सेयर किया है !

मैनेँ इन फोटोज् को उन सताये हुए पतिओँ को दिखाया

जिनकी पत्नीओँ ने एक कुत्ते के लिए
अपने पति को त्याग दिया हो

और

पिछले 4 दिनोँ मे मुझे
90% नेगेटिव उत्तर मिले

माना जा रहा है
नारी सशक्तिकरण के नाम पर

महिलाएँ

इन फोटोज् के जरीये
अपने पतिओँ को कुत्तोँ के साथ बराबर बतारही है

😂😂😂😂😂😂😁😁😁😁😁😁😀😀😀😀😂😂😂😂😁😁😀😀😁😅😅😄😄😆😆

जागो पतिओँ जागो 😉😉😉

जा बदल जा

जा बदल जा
तु भी बहरुपिये

तेरा बदलना ही दुनिया मेँ
बदलाव कहलाता है

जा जल जा तु भी हमारे शान से
जलकर,
तेरा जलने को
सब यहाँ जलन कहते है

जा कह जा
जो तेरे मनमेँ छुपाये रखा है

वही धुँआ कल को
आग हीँ तो बनता है

जा दिखाले
नाचकर तु भी दुनिया को

नाहक हम तुझे
युँ ही बंदर नहीँ कहते है

नारायण भजन

तुम राम रक्षा कर्ता
तुम ही बचाओ

कृष्ण बन हमको
मार्ग भी दिखाओ

तुम बन पर्शुराम
दंडित करो हमेँ

धर्म हेतु लढ़ने को
युद्ध भी सिखाओ

तुम बन वामन
हर लो सारे अवगुण

मोहिनी बन फिर
अमृत भी पिलाओ

तुम बनो कछ्छप
रक्षार्थे पृथ्वी का

वराह बनकर
हमेँ जल से बचाओ

तुम बनो गायत्री
पालन हेतु जगत का

भष्म करो बनकर तुम
नयन रुद्र का

तुम बनो नृसिँह
और भक्त रक्षार्थे

मस्छ्य बनकर तुम ही
प्रलय से बचाओ

तुम बनो सारथी
मेरे मन का श्रीकृष्ण

राम बनकर तुम
लोकाचार सिखाओ

ॐ निराकारं परंब्रह्म
सर्वम् विद्यमान हो

गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

ओड़िशा मे कंग्रेस्

सोनिया गांधीजी का आज जन्मदिन है....1948 दिसेम्बर 9 को इटली मे जन्मी ये युरोपियन गोरी ....

बहत दिनोँ तक हमारी प्रिय नेता/नेत्रीओँ मे से एक रही !

बचपन के दिनोँ मे सोनियाजी को अकसर Tv पे देखाकरते थे....

बगलमे बैठे पिताजी के मुखसे उनकी प्रशंसा सुनकर
मन भक्तिभाव से भर जाता था....

नरेँद्र मोदीजी जितना तो नही परंतु फिर भी उनदिनोँ गाँव देहातोँ मे सोनियाजी  जानीमानी जातीय राजनेताओँ मे से एक हुआ करती थी !

उनदिनो कंग्रेस पार्टी के सभी नेता हमारे लिये स्वतंत्रतासेनानीओँ से कम नहीँ थे ...

.महात्मागाँधी से लेकर के राजीवजी तक सभी नेताओँ से लगाव था

फिर....
किशोरावस्ता तक आते आते हमरा परिचय समाज कि उन सच्चाईओँ से हुआ जो बिके हुए मिडिया और सरकार के चाटुकार कहने से परहेज करते है ।

ओड़िशा मे [कंग्रेस] जानकी बल्लभ पट्टनायक वाली
15 वर्ष कि शासनकाल ने राज्य को गरीब से और गरीब बनादिया ।

मेरे राज्य के कारखानोँ पर ताले झुल गये थे
स्थानीय लोग काम के तलाश मे  गुजरात ,वेस्ट बेंगल आदि समृद्ध राज्योँ मे जाने लगे ।

वर्ल्डबैँक से Odisha के नाम करोड़ोँ का कर्जा करवा कर कंग्रेस ने राज्य को देवालिया बना दिया था
जैसे चुसा हुआ गन्ने का छिलका !!!

1996 मे
बिजु पट्टनायक जी अपने बड़े बड़े #व्यौमयान से आये और  ओड़िआ लोगोँ को  #BJD का शंख पकड़ा दिया
जो आजतक बजरहा है
और कंग्रेस......

विचारोँ कि तो बैँड ही बजगयी है तबसे

मुझे नहीँ लगता कि आनेवाले 20वर्षोँ मे कंग्रेस को कभी ओड़िशा मे बहुमत मिलपाएगी

देशप्रेमी ही होते है दायित्ववान

"भूमिखण्ड विशेष" या जिसे तुम देश कहते हो वो
मायने रखता है
उसमे रहनेवाले अधिवासी नहीँ

जी नहीँ ....

मैँ ऐसा नहीँ सोचता.....

ये दरसल सत्ता पर काविज़ हर जिम्मेदार बंदे कि सोच है....

एडलफ हिटलर ,
या सद्दाम हुसैन जैसे कट्टर देशप्रेमीओँ कि यही सोच रही थी

यही सोच उत्तरकोरिआ के राष्ट्रपति का भी है....

लाखोँ करोड़ोँ कि बली चढ़ाकर ही सही वो इस धरती
को यह सिख दे रहे कि

'आँस्तिन के साँप'
न कभी अपने हुए थे न हो पाएगेँ

या तो छिपे हुए साँपोँ को कुचल दो
अथवा आँस्तिन को ही जला दो

दिल्ली के बाद
"पाकिस्तान कि जन्मभूमि"   

#बंगाल मे

'आज़ाद काश्मीर' की  ये नारेवाजी सुनकर

मेरे जैसे तुच्छ भारतीयोँ के मनमे एक अनजाना डर बैठगया है......

क्या 1947 का इतिहास फिर दौहाराया जायेगा ????

या
इस देशमे आगे चलकर

एडलफ् हिटलर या

जैसे किसी एकछत्रवादी
का राज कायम होगा ????

इस प्रश्न का
उत्तर भविष्य के पास है .....

लेकिन बर्तमान को ही यह तय करना है कि
वो भविष्य से कैसा उत्तर सुनना पसन्द करेगा ..... !!!

श्रौता

कुछ लोग खुदको श्रोता बतला कर मेरे पास आ जाते
उन्हे उम्मिद होता हे उनके लिए
मेँ अपने मुखसे अनाबसनाव बकुगाँ
और इससे उनका भरपूर मनोरंजन हो जाएगा !

इन लोगोँ का मेरे शब्दोँ से कोई लेनादेना नहीँ होता
हाँ
मगर दिखावे के लिए
वो मेरी बातोँ को कुछ वक्तोँ तक बड़े ध्यानसे सुनते है 
और
एकाएक वोल पड़ते
हुँ ,हा ,है
आदि अनैतिक शब्द !

उन्हे मैँ चन्द दिनोँ मे ही बकलोल लगने लगता हुँ

मेरे बातेँ कितना ही श्रेष्ठ क्युँ न हो
उन्हे वह बातेँ  केवल गाय का गोबर बरबार जान पड़ता  है ।

बस इन्ही कारणोँ से कुछ दिनोँ के लिए
फेसबुक मे लिखना छोड़ दिया था ।

अब मेरे विचार ही लोगोँ को 
बकलोली लगने लगा है !!!!

वहीँ मेरे एक भाई ने तो यहाँ तक कह दिया

बाबु काहे माथा पिट रहे
ESSAY लिख रहे
लागत है आप नाही सुधरगेँ

यदि विचारोँ को मनमे मारदेना ही सुधरजाना होता है

मैँ खुदको बिगड़ा हुआ देखना पसन्द करुगाँ

बजाय जीवत हो कर के मरजाना .....

कोसाड गांव की कहानी

Kosad gaon ,surat

आज से 15 साल पहले सुरत सहर मे 50 से अधिक छोपड़पट्टि हुआ करता था !!!
नरेन्द्र मोदी व विजेपी शासनकाल मे सुरता कि विकाशगति को तेजी मिला !
कई फ्लाई ओवर व सड़केँ बनी

सुरत मुनसीपाल कर्पोरेसन ,वेस्टर्न रेल्वे व केन्द्र कि और से उन छोपडपट्टिओँ मे रहनेवाले लोगोँ को झोपड़ी के बदले पक्के घर मिले .....

लोग कोसाड़ गाँव को आवास भी कहते है

यहाँ सभी जाति व प्रांत के लोक
खासकर ओड़िआ लोगोँ कि आवादी सबसे ज्यादा है.....

ये है नरेन्द्र मोदीजी का गुजरात विकाश मोड़ेल....
अब अपने दिल पे हात रखके कहिए क्या आपके राज्य मे सरकारेँ आपको झोपड़ी के बदले
सस्ता परंतु
मजबुत घर दे रही है ???

संसदभवन को क्रान्तिकारी चिट्ठी

2004 मे एकबार Odisha विधानसभा मे इतना हँगमा हुआ क्रोधावेश मे आकर कंग्रेसी सांसदो ने C.M. साहब के पैरोँ को अपने पाँव तले रौँध दिया था....        😊😊😊😊😊😊

कंग्रेस को नवीन पट्टनायक  से बड़ी हार मिली
थी

मेँ तब 9वीँ कक्षा का छात्र था

अब भारतदेश मे प्राईमेरी स्कुल के शिक्षक
सरकारी कार्यकर्म जनगणना व ट्रेनीँ आदि से फुरसत् मिलनेपर  बच्चोँ को पढ़ा लेते है

हाईस्कुल के टिचर पढ़ाई के साथ साथ छात्रोँ का राजनीति मे रुचि भी बढ़ाते पायेजाते है

और अन्ततः कॉलेज मे अध्यापक
प्रेम का पाठ पढ़ाकर स्टुडंट्स का संसारी ज्ञान बढ़ाकर छोड़ते है

मुझे याद है हमारे हाईस्कुल टिचर मनोज मिश्र जी ने भी मुख्यमंत्री के पाँव कुचलेजाने पर  व्यथित हो क्लास् मे कहा  था....

बच्चोँ !!! संसदभवन को एक क्रान्तिकारी चिट्ठी लिखो
कल को हमारी नौकरी जाय परवाह नहीँ

"आप बड़े लोग बच्चोँ कि तरह संसद मे हो हाल्ला कर रहे हो तो हम हमारे टिचर्स कि डिसिप्लिनवाली बात क्युँ माने ?? अब हम भी आप ही के तरह हो हाल्ला करेगेँ !!"

कसम से तब  मेँ इत्ता क्रान्तिकारी नहीँ था न My gov हुआ करता था
नहीँ तो एक खुला खत्त लिख ही देता

😂😂😂😂😂😂😂

संसद मे वाजीराव मस्तानी

शायद ये बात आप मे से बहत कम ही लोग जानते होगेँ.....

पिछले शुक्रवार को संसदभवन मे पहलीबार राष्ट्रवादी सरकार कि ओर से सभी सांसदोँ को #BajiraoMastani दिखाया गया था.....

फ्रि का टिकट था सो Aaapवाले भी धरनावरना छोड़ बाकी पार्टीओँ के सांसदोँ समेत फिल्म देखने बैठगये

फिल्म चलने लगा और जैसे ही 
इरफान खान के आवाज मे वाजिराव का परिचय कराया गया...

आज़म खाँ औविसी आदि मुस्लिम् नेता #अल्हा_हु_अकबर चिल्लाने लगे !!!

और तब उनको दवाने के लिये #BJP वालोँ ने भी #हरहरमहादेव का नारा बुलन्द किया.....

अभी फिल्म मे इंटरवल भी नहीँ आया था कि अचानक #शिवसेना के संसद से वर्क आउट किया

शिवसेनावालोँ का मानना था इस फिल्म के जरीये इतिहास से छेड़छाड़ कि गयी है ।
शिवसेना नेता
संजय राऊत ने #भंसाली के पिछवाड़े पे लात् मारनेवाले को
1 करोड़ इनाम दिएजाने कि घोषणा भी करदिया है.....

सारे विरोध प्रतिरोध के बीच आखिरकार 2 घँटे बाद फिल्म खत्म हुआ

संसद से निकलते वक्त पत्रकारोँ  से नेताओने फिल्म पर अपना विचार व राय साझा किया !!!

शुश्री मायावती :- भँसालीजी ने अदभुत फिल्म बनाया है ।
मेँ आरक्षण कि क्युँ पक्षपाती हुँ ये संजय बाबु ने फिल्म के जरीये दुनिया को बतादिया !!
कास् आप भी दलित परिवार से होते !!! जय भीम् !

मुलायम सिँह ....हाँ फिल्म ठिकठाक था पर मेँ भँसाली जी से नाराज़ हुँ....बताओ हमरे युपी मे एक से बढ़कर एक वीर जन्मे है
और तुमने बाजिराव पर फिल्म बनाया ???
हम इस फिल्म को युपी मे टैक्स फ्री नहीँ करेगेँ
इससे अनरकिलिगं कि समस्या बढ़जाएगी !

दिगविजय सिँह :-
जेल मे मस्तानी को बेड़ीओँ से बाँध दिया गया था
और उसका वो 5 साल का बच्चा शमशेर याद है....
भँसाली ने फिल्म के जरीये दर्शकोँ को सोनियाजी और राहुलबाबा पर हो रहे अत्याचार

हमारे पडोसी है ऐसे

हे भगवान !
हम भारतीयोँ को ये कैसे पड़ोशी दे दिये आपने !!

एक #पाकिस्तान दोगला #अमरिका के तलवे चाटता है वहीँ #चीन जा के दोस्ती यारी का कसमेँ भी खाता है

इस आश मे कि इंडियावाले जलजायेगेँ डर जायेगेँ !

इस बात से अनजान्
वो जिनको अपना मान रहा है वे कभी भी भरोसा करने योग्य नहीँ रहे ।

पाकिस्तान डबल गेम खेलने मे माहिर हो गया है

कभी भारत कि सीर [Kashmir] काटने कि बात करता है कभी दोस्तीवाली हात मिलाने कि !!!

#नेपाल ............

इस दोमुँहा दोगला एहसान फरामोश बैइमान देश को युँ ही छोड़ा नहीँ जा सकता ।

नेपालीओँ को लगता है कि पिछले दिनो उनके देशमे हुआ भुकंप भारतीयोँ के वजह से आया था
वरना बीना दोष भगवान उनको क्युँ हीला दिये !!!!

इनको अपने गुर्खा भाईओँ पर कुछ ज्यादा ही घमँड हो गया है शायद !!

कहते हे याद हे फलाने वार मे गोर्खाओँ ने ये उखाडा था फाडा था
जैसे हमारे #पंजाबी #राजस्तानी #मराठी #हरियाणवी #उत्तरभारतीय #दक्षिणभारतीय #ओड़िआ भाई तब हात मे चुड़ी पहन के घरमे छुपे बैठे थे !!

क्या कभी आपने #Hollywood फिल्म Minions देखा है ??? इस फिल्म के ये
Minions अब्बल दर्जे के चमचे
बताये गये है
वो सदीओँ से चमचागीरी करते आये है और आगे भी करते रहेगेँ

कुछ ऐसा ही फितरत नेपालीओँ का भी रहा है
पहले अंग्रेजोँ के तलवे चाटते थे
फिर भारत अब चीन कि गुलामी करने की तैयारी चल रहा है ।

🌻🌻🌻🌻 एक दिन के फेसबुकिए 🌻🌻🌻🌻

#SorrySorry

          [[1]]

महिने मे एक आद दिन #Internet_Recharge करवा के #Facebook मे
#Photo_profile_update  करनेवाले ,
#कवरफोटु चेँज करनेवाले 
#प्राप्त_वयस्क #बुढ़े  भी #CoolDude ही कहलाए जाएगेँ.....

😂😂😂😂😂😂😂😂

          [[2]]

हम महिनोँ से
तेरे इंतजार मे
रहते फेसबुक मे कितना वीजी ,

तु आये
फोटु डाले
और आँख मुंद एकाएक
चल दे
तेरे लिए ये
उतना ही है इजी !
😀😀😀😁😁😁
       
       [[3]]

"Breaking news"

#फाउल_गांधी ने #मोदी_सरकार पर लाएगे
गम्भीर आरोप..

'कहा ये सरकार
फेसबुक के जरीये लोगोँ को लुट रही है'

----फाउलबाबा ने लोगोँ से कि अपील----

"मैँ उन लोगोँ से कहता हुँ
तुम पुरे माह मे सिर्फ एक दिन ही फेसबुक मे आना
और किसीको बिना लाईक कमेँट किए
सिर्फ अपना फोटो डाल के चल देना"

तुम्हारे Like comment से ही मोदी सरकार करोड़ोँ कमा रही है@फाउलगांधी-फंग्रेसफार्टी

*हमारे #खापतक संवाददाता के मुताबिक
फाउल गांधी आज #खिल्ली मे
एक सभा को संवोधित कर रहे थे
इसबीच खबर आ रही है
राष्ट्रिय मुख्यमंत्री

#फैजरीवाल ने भी फाउल गांधी के वयान को समर्थन करते हुए कहा
सब मिले हुए है जी
😁😁😁😁😁😂
    
         
          [[4]]   

ऑवीसी ने दिया फिर विवादित वयान
कहा
गला काट दो
लेकिन पगारवाले दिन ही फेसबुक चलाउगाँ

चाकु से डर नहीँ है साहेब
बीवी डायन से है :-P :-P

        [[5]]

महिने मे एक दिन फैसबुक चलानेवाले
धोनी के तरह आके
विजयी छक्का लगाके चले जाते

भई महिने भर मैफिलेँ जमानेवालोँ ,सजानेवालोँ तुम
अपना खैर मना लो
😂😂😂😂😂😂😂
      
        [[6]]

अन्त मे

अतिथी देवो भवः

महिनोँ मे एक दिन फेसबुक चलानेवाले
अतिथी देवता समान होते है
उनका आतिथेय कर
आप अपना जीवन कृतार्थ करेँ

😇😇😇😇😇😇

दुनिया का अद्भुत चिडिया...........

5वीँ कक्षा तक मुझे मुसलमान नाम कि चिडिया के बारे मे कोई ज्ञान नहीँ था

च्युँकि ODISHA हिन्दुराज्य है
वहीँ मेरे गाँव तथा आसपास के किसी भी गाँवोँ मे एक भी मुस्लिम परिवार नहीँ है
इसलिये मेरा ऐसे अजीब प्राणीओँ  से कभी साक्षातकार हुआ न था

बचपन मे शाहरुख खान सलमान आमीर को
अपने जैसा ही समझते थे

तब ये लोग ज्यादा बोलते नहीँ थे अभिनय करते थे

तब एक या दो चैनल्स आते थे
और मुस्किल से ही ऐसे वयानवाजी दिखाई जाती थी
न फेसबुक था न उतना जागरुक हिन्दु समाज जितना आज है

5वीँ कक्षा तक मैँ इतना जानकार भी नहीँ था

6वीँ कक्षा से अलग स्कुलमे इतिहास भुगोल पढ़ने पर
मुझे पता चला

"ये मुस्लमान नाम कि चिडिया
आमतौर पर पायी तो कई देशोँमे जाती है
लेकिन च्युँकि
वो अरब को ही अपना देश समझता है इसलिये
उस कि ओर ही

मुँह करके  खाता ,हगता ,पादता ,नाहता
अन्य सभी कर्म करता पाया जाता है .....

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😃😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😁😁😁😁😁😁😁😁😂😂😂😂😂

सचमे अदभुत् प्राणी 😄😄😄😄😄

सास बहू और फाइट् .............

भारत मेँ महिलाओँ को पूर्वापेक्षा काफी छुट मिलचुका है ,
पहले तो सास को बिना घुँगट के देखनेभर से ही उसकी पुरे फैमेली को नाना प्रकार की कटुक्ति सुनाया जाता था और आजकल
कुलवधु के हातोँ सास की पिटाई होने के किस्से आम है ।

3 वर्ष पहले मेरे गाँव मेँ एक नयीनवेली कूलवधु सजधज्ज कर कहीँ जा रहीँ थी

बराम्दे मेँ बैठी उसकी सासुमाँ के पैरोँ मेँ फसकर वो एकाएक जमिन पर जा गिरी ।

गिरते ही उसकी जमिर भी गिरगया उसनेँ आव देखा न ताव अपनी सास को लगी कुटने 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

नियती देखिये वह नववधु नें आगे चलकर एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो असमान्य और दिव्यागं था । उस बच्चे का असामान्यता किसी भी वजह से हुआ हो

परंतु गाँव मेँ चर्चा है कि सास को मारा था इसलिये ईश्वर नेँ उस औरत को उसकी
उस गलती की सजा दे दीँ !

😇😇😇😇😇😇😇😇

इन 2 कारणों से युवाओंका जीवन होते बर्बाद........

मुख्यतः इन दो चिजोँ के लिये ज्यादातर युवाओँ का जीवन बर्बाद हो जाता है

झुठा प्रेम इश्क महब्बत प्यार

और

गलत नियत और द्रव्योँ से किये गये नशा (इसमेँ वियर से लेकर हर तंबाकु उत्पात तथा कामवासना भी सामिल है ।)

आप कहेगेँ नशा तो ठिक परंतु प्रेम तो जीवन को  साफल्य करता है यह तो हितकारी है ।
तो
चलिये  इसबात पर याद करते है वो अमर हिँदी गीत
जिसमेँ दो लफ्जोँ मेँ बतादिया गया हे कि प्रेम और आकर्षण मेँ फर्क क्या है ?

"दो लफ्जोँ कि है दिल कि कहानी

या है महोब्बत या है जवानी"

यह हिँदी फिल्म The great gambler का गीत है

जवानी के जोश मेँ हुए शारीरिक आकर्षण को प्रेम इश्क मोहब्बत कहना गलत होगा ।

इस आकर्षण मेँ अकसर लोग अपने संयम खो कर सामाजिक बंधन और रिस्तोँ की मर्यादाओँ को भूलजाते ।

और जब दिन गुजरने के साथ साथ आँख से पर्दा हटता है तो बहुत देर हो चुकी होती है ।

#यंगिस्तान

जकडे रखुं पुराने को या बदलते वक्त के साथ चलें..............

ये गाँव वो गाँव हर गाँव का समस्या यही मिला

जकड़े रखुँ पुराने को या बदलते वक्त के साथ चलुँ

~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~

कल हमारे वार्ड मेँ रात 12 बजे #दंडनाच का आयोजन हुआ,
वहीँ गाँव के दुसरे छोर पर सामाजिक नाटक का मँचन हो रहा था । अब इसबात से कुछ दर्शककोँ के मन मेँ द्वन्द उत्पन होना आम बात हे की वो क्या देखने जायेगेँ ।
ज्यादातर लोगोँ के द्वारा वजाय पौराणिक नाटक देखने के सामाजिक नाटक को ज्यादा महत्व दिया गया और इधर #दंडनाच जैसी प्राचीन कला को देखनेवाले इक्का दुक्का बुजुर्ग दर्शक बैठे थे ।

कल पौराणिक कथाओँ पर आधारित दंडनाच देखनेवालोँ मेँ से कुछ लोगोँ ने पश्चाते हुए बताया !
" वहाँ वेकार मेँ वक्त बर्बाद हुआ इसके बदले गर सामाजिक नाटक देखने जाते तो चिँकी या रिँकी से मिलते और उसे थोड़ा ड़ोले सोले दिखाकर इंप्रेस करते ।"
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂