हे भगवान !
हम भारतीयोँ को ये कैसे पड़ोशी दे दिये आपने !!
एक #पाकिस्तान दोगला #अमरिका के तलवे चाटता है वहीँ #चीन जा के दोस्ती यारी का कसमेँ भी खाता है
इस आश मे कि इंडियावाले जलजायेगेँ डर जायेगेँ !
इस बात से अनजान्
वो जिनको अपना मान रहा है वे कभी भी भरोसा करने योग्य नहीँ रहे ।
पाकिस्तान डबल गेम खेलने मे माहिर हो गया है
कभी भारत कि सीर [Kashmir] काटने कि बात करता है कभी दोस्तीवाली हात मिलाने कि !!!
#नेपाल ............
इस दोमुँहा दोगला एहसान फरामोश बैइमान देश को युँ ही छोड़ा नहीँ जा सकता ।
नेपालीओँ को लगता है कि पिछले दिनो उनके देशमे हुआ भुकंप भारतीयोँ के वजह से आया था
वरना बीना दोष भगवान उनको क्युँ हीला दिये !!!!
इनको अपने गुर्खा भाईओँ पर कुछ ज्यादा ही घमँड हो गया है शायद !!
कहते हे याद हे फलाने वार मे गोर्खाओँ ने ये उखाडा था फाडा था
जैसे हमारे #पंजाबी #राजस्तानी #मराठी #हरियाणवी #उत्तरभारतीय #दक्षिणभारतीय #ओड़िआ भाई तब हात मे चुड़ी पहन के घरमे छुपे बैठे थे !!
क्या कभी आपने #Hollywood फिल्म Minions देखा है ??? इस फिल्म के ये
Minions अब्बल दर्जे के चमचे
बताये गये है
वो सदीओँ से चमचागीरी करते आये है और आगे भी करते रहेगेँ
कुछ ऐसा ही फितरत नेपालीओँ का भी रहा है
पहले अंग्रेजोँ के तलवे चाटते थे
फिर भारत अब चीन कि गुलामी करने की तैयारी चल रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें