गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

ओड़िशा मे कंग्रेस्

सोनिया गांधीजी का आज जन्मदिन है....1948 दिसेम्बर 9 को इटली मे जन्मी ये युरोपियन गोरी ....

बहत दिनोँ तक हमारी प्रिय नेता/नेत्रीओँ मे से एक रही !

बचपन के दिनोँ मे सोनियाजी को अकसर Tv पे देखाकरते थे....

बगलमे बैठे पिताजी के मुखसे उनकी प्रशंसा सुनकर
मन भक्तिभाव से भर जाता था....

नरेँद्र मोदीजी जितना तो नही परंतु फिर भी उनदिनोँ गाँव देहातोँ मे सोनियाजी  जानीमानी जातीय राजनेताओँ मे से एक हुआ करती थी !

उनदिनो कंग्रेस पार्टी के सभी नेता हमारे लिये स्वतंत्रतासेनानीओँ से कम नहीँ थे ...

.महात्मागाँधी से लेकर के राजीवजी तक सभी नेताओँ से लगाव था

फिर....
किशोरावस्ता तक आते आते हमरा परिचय समाज कि उन सच्चाईओँ से हुआ जो बिके हुए मिडिया और सरकार के चाटुकार कहने से परहेज करते है ।

ओड़िशा मे [कंग्रेस] जानकी बल्लभ पट्टनायक वाली
15 वर्ष कि शासनकाल ने राज्य को गरीब से और गरीब बनादिया ।

मेरे राज्य के कारखानोँ पर ताले झुल गये थे
स्थानीय लोग काम के तलाश मे  गुजरात ,वेस्ट बेंगल आदि समृद्ध राज्योँ मे जाने लगे ।

वर्ल्डबैँक से Odisha के नाम करोड़ोँ का कर्जा करवा कर कंग्रेस ने राज्य को देवालिया बना दिया था
जैसे चुसा हुआ गन्ने का छिलका !!!

1996 मे
बिजु पट्टनायक जी अपने बड़े बड़े #व्यौमयान से आये और  ओड़िआ लोगोँ को  #BJD का शंख पकड़ा दिया
जो आजतक बजरहा है
और कंग्रेस......

विचारोँ कि तो बैँड ही बजगयी है तबसे

मुझे नहीँ लगता कि आनेवाले 20वर्षोँ मे कंग्रेस को कभी ओड़िशा मे बहुमत मिलपाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें