सोमवार, 19 अगस्त 2013

अब की रक्षावंधन

कल रक्षा वंधन हे और करीबन एक हफ्ते पहले से ही Online राक्षी भेजा जा रहा है । कल Fb twitter orkut g+ आदि Social networking sites मेँ शुभकामनाये और बधाइ संदेश के साथ साथ फोटो भी upload किया जायेगा । परंतु यहाँ मेँ उन लोगेँ से एक प्रश्न करना चाहुगाँ क्या वो इस त्योहार को सिर्फ एक दिन मनांकर वाकी दिनोँ मेँ किसीके वहन को छेडने से लेकर रेप तक करने लेंगे । हिँदु धर्म का कोइ भी त्योहार केवल एक दिन के लिये नहीँ हे । हिँदु धर्म का हर त्योहार आपने आप मेँ एक ग्रंथ है । हर त्योहार जीवन जीँने के रस्तादिखाता हे । गत वर्ष दिसेम्बर मेँदामिनी के साथ हुआ अमानुशिक अत्याचार हमारे सामाजिक पतन की योर दिशानिर्देश करता है । आज अगर तुम यह शपथ करते हो की तुम हर नारीको सम्मान के नजर से देखोगे तभी इस त्योहार का महत्व वढ़ेगा । अन्यथा इस त्योहार को मनाने का कोइ अर्थ नहीँ निकलता । उत्तरभारत मेँ लगातार हो रहे आपराधिक बृद्धि हमारे आर्थिक धार्मिक और सामाजिक पतन को दर्शाता है । उत्तरभारत से आये दिन ऐसे खवर आ रहे हेँ जो सर्मिदाँ होने के लिये काफी है । राक्षा वंधन जरुर मनायेँ और इससे नारी सम्मान की शिक्षा लेकर ।।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

तुम कह दो

तुम कह दो प्यार नहीँ है, फिर भी प्यार किया है, तुम्हे कैसे भुल पायेगेँ ? तुम कह दो हम भुल जायेगेँ, भुलाना आसान कहाँ, दुर हो कर भी याद आयेगेँ ।।तुम कह दो जान भी कुरवान होगा, जब जब खोलोगी दिल का दरवाजा, तुम्हे वो कुरवानी रुला देगा । तुम कह दो तो ये दुनिया क्या ? भगवान का दिया हुआ, जन्नत भी ठुकरा देगेँ । तुम कह दो हमेँ प्यार है तुमसे, बस फिर देखना सारे जिँतेगी तुम्हारे चरणो मेँ लुटा देँगे ।। (:-D ये आशिक तो सब कुछ लुटा देगा और अगर सनम ही बेवफा निकली तो.....:-O:-O:-O फिर क्या होगा ? :-P)

गुरुवार, 15 अगस्त 2013

स्वतंत्रता

तुम कहते हो स्वतंत्रता मुझे स्वतंत्र कोई मिला नहीँ ।

तुम करते हो देशभक्ति मुझे भक्ति कहीँ मिला नहीँ ।।

विदेशी तो अब भी है,लुट रहा है देश यहाँ पर हम ऐसे सोये है जैसे हमेँ कुछ पता नहीँ ।।

कल एक कंपनी नेँ देश लुटा था, आज इतने है गिनलो कहीँ गलती होगयी हो कहीँ ।।

नाम का स्वतंत्रता है इसे पालो आज यह कसम खाके विदेशी द्रव्य भुल जायेँ देशी अपनायेँ हरकोइ ।।

kuch dil se

1....Humein toh yahan pyar ke badle dhoka hi mila he ! per kya kare dilab bhi unhe yaad karta he intekam ke liye !! dosti toh nibhaya tha pure siddat ke saath ab dusmani nibhane ki woqt aayahe !!2......Bo kare ya nakare pyar hum se....humein unki ab jarurat hi kya he ? koi aur hasina fas hi jayegi hum toh pyar ke bhuke he andhi langdi kali koi bhi chalegi !3.......jindegi ab bojh si lagne lagi hei akela jo hun ! jaanpehchan wale ristedar he bahut sare ! kya fayda fir bhi akela jo hun ! meine kisiko khoya nahi na paya he yahan pe ! musafir hun safar karne aaya hunyahan mein ! jindegi aaj hei kal narahegi pal do pal bitane aaya hun yahan mein !4........Dost sare dusman mere.....sunlo dil ki....agar ho dilwale.....kitne dino tak ladte rahenge jhagadte rahenge.....chalo aao kuch khass karenge....dostho toh dosti nibhao dusmani mein kya rakha he.....5........jo nehi he uski tammana karta hun kisi bewafa se pyar karta hun......jo he unse lagab nehi jo nehi he ushe pane ko hajammat karta hun.....insan hun insani fhitrat mein jita marta hun......6.......

15 august Ke fb status

(01)

मिल जाते है मनचले
देशभक्ति का लगन लेके ।
जी जाते है जीवन को
क्षण भर मेँ जान दे के ।।

मिल जाते है दिवाने
वंदेमातरम गाते गाते....!
दे जाते है फलसफा
देशभक्ति मेँ रंगते रंगते ।।

(2)

हम इतने स्वतंत्र हो गये.....
भ्रष्टाचार करने मेँ खो गये.......
मन्नतचढ़ावे के नाम पर
भगवान को रिश्वत दे गये.....
हम इतने स्वतंत्र हो गये.............

(3)

हमतुम गर एक हो तो क्या कर लेगी दुनिया ?
अकेले चलने मेँ फायदा क्या
साथ चलने का मजा हीँ कुछ और है....

(4)

अंग्रेजियत जबतक जिँदा रहेगा
तबतक देश पराधीन रहेगा ।।
कौन सी स्वतंत्रता का वात करते हो ?
यह स्वदेशी अपनाओँ तब मिलेगा ।।

(5)

जियोँ हरदिन स्वत्रंतता के नाम पर
एक दिन मेँ देशभक्त कोई बनता नहीँ ।
जियोँ गर जीना है सर उँचा करके
देशभक्त कभी कहीँ झुका नहीँ ।

(6)

दिवानेँ है बचपन से, दिवानेगी मेँ जिते है ।
तुम एक दो दिन प्यार जताते मिलते हो ,
हम रोज उनके लिये मरते है ।

( 2012 15 August मेँ लिखा गये मेरे FB STATUS UPDATE)

मिल जायेगेँ

भाषण देते मिल जायेगेँ लोग ऐसेऐसे.....जो खुद गद्दारोँ के सरदार बने फिरते हे...,.. जिन्देगी मेँ देश के वारे मेँ सोचेँ नहीँ पर आज अपने भाषण मेँ जान लगा देगेँ.... वेशक मिल जायेगेँ जो अंग्रेजी मेँ ही भाषण देगेँ......ये कैसा राष्ट्रभक्ति जरा आप मुझे समझायेगेँ ।।।।

ये इंडिया है

एक दिन मेँ लोग इतने वोलते है बाकी के दिनोँ मेँ सोते है ये इंडिया है यहाँ लुटा हुआ हीँ रोता नजर आता है...... । एक दिन मेँ देशभक्त.... अमन चैन की वातेँ करके अगले दिन मरने मारने के वादे करते नजर आते है...... । एक दिन का भाईचारा अगले दिन वेचारा बना फिरता है, ये इंडिया है यहाँ हर शाख पर गद्दार वैठा रहता है......! एक दिन का जय जयकार दुसरे दिन गाली बन जाता है,यहाँ क्रिकेट का भगवान भी 0 मेँ आउट हुआ तो गाली उसे भी मिलता है....!

दिन बीत गये

दिन बीत गये उनके ईँतेजार मेँ ।। वो नहीँ आयी कोई वात नहीँ, हम दुसरोँ को लाइन मारनेमेँ व्यस्त थे ।। यह खयाल जरुर रहा अगर वो होती तो क्या होता ? क्या होता मुफ्त मेँ कंगाल होता ।।

देशभक्त

देशभक्त तो हम वचपन से थे ।। पर पहले सिने मेँ सिर्फ धुआँ उठता थाऔर आज आग हि आग भरा है ।। बचपन मेँ हम गांधी जी कि जय नेहरु कि जय करते थक जाते और कोई वड़ा तीर मारा हो जैसे सोचते ।। और आज इनकी सच्चाई जान लेने के वाद ईनके नाम लेने से पहले एक वार जरुर सोचते हे ।।कल हम सेकुलार थे हर धर्म को मानते थे और आज राष्ट्रवादी है सारे धर्म को जानते हे ।। कल हमनेँ जय जय कार किया था किसी गद्दार के लिये और आज हम जय करते है सेना और भगवान के लिये ।। कल लोग हमसे चिढते थे हमारे बकवास केलिये आज देखो इस पागल के पोस्ट मेँ कितने Like मिले ।।

शराब

कहते हो शराब को यह है अमृत........ । देखा है सच्चाई कह दो बता दुँ.......! इनसान जानवर बनता गर पी लेँ इसे एक वार..... । नशा के जो लत्त लगे पीँता रहता है वार वार...... । देवता भी हैवान बनेँ पी ले गर एक प्याला......! वंदर भी सुंदर लगे चाहेँ हो वो मन का काला..... ।