लेबल
- अनुवाद (3)
- कविता (47)
- काहानी (8)
- जीवन अनुभव (38)
- तर्क वितर्क (4)
- दिल से (16)
- पदचिन्ह (7)
- व्यंग्य (8)
- शब्द परिचय (7)
- हास्य कविता (1)
गुरुवार, 15 अगस्त 2013
देशभक्त
देशभक्त तो हम वचपन से थे ।। पर पहले सिने मेँ सिर्फ धुआँ उठता थाऔर आज आग हि आग भरा है ।। बचपन मेँ हम गांधी जी कि जय नेहरु कि जय करते थक जाते और कोई वड़ा तीर मारा हो जैसे सोचते ।। और आज इनकी सच्चाई जान लेने के वाद ईनके नाम लेने से पहले एक वार जरुर सोचते हे ।।कल हम सेकुलार थे हर धर्म को मानते थे और आज राष्ट्रवादी है सारे धर्म को जानते हे ।। कल हमनेँ जय जय कार किया था किसी गद्दार के लिये और आज हम जय करते है सेना और भगवान के लिये ।। कल लोग हमसे चिढते थे हमारे बकवास केलिये आज देखो इस पागल के पोस्ट मेँ कितने Like मिले ।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें