शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

तुम कह दो

तुम कह दो प्यार नहीँ है, फिर भी प्यार किया है, तुम्हे कैसे भुल पायेगेँ ? तुम कह दो हम भुल जायेगेँ, भुलाना आसान कहाँ, दुर हो कर भी याद आयेगेँ ।।तुम कह दो जान भी कुरवान होगा, जब जब खोलोगी दिल का दरवाजा, तुम्हे वो कुरवानी रुला देगा । तुम कह दो तो ये दुनिया क्या ? भगवान का दिया हुआ, जन्नत भी ठुकरा देगेँ । तुम कह दो हमेँ प्यार है तुमसे, बस फिर देखना सारे जिँतेगी तुम्हारे चरणो मेँ लुटा देँगे ।। (:-D ये आशिक तो सब कुछ लुटा देगा और अगर सनम ही बेवफा निकली तो.....:-O:-O:-O फिर क्या होगा ? :-P)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें