जा बदल जा
तु भी बहरुपिये
तेरा बदलना ही दुनिया मेँ
बदलाव कहलाता है
जा जल जा तु भी हमारे शान से
जलकर,
तेरा जलने को
सब यहाँ जलन कहते है
जा कह जा
जो तेरे मनमेँ छुपाये रखा है
वही धुँआ कल को
आग हीँ तो बनता है
जा दिखाले
नाचकर तु भी दुनिया को
नाहक हम तुझे
युँ ही बंदर नहीँ कहते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें