गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

कोसाड गांव की कहानी

Kosad gaon ,surat

आज से 15 साल पहले सुरत सहर मे 50 से अधिक छोपड़पट्टि हुआ करता था !!!
नरेन्द्र मोदी व विजेपी शासनकाल मे सुरता कि विकाशगति को तेजी मिला !
कई फ्लाई ओवर व सड़केँ बनी

सुरत मुनसीपाल कर्पोरेसन ,वेस्टर्न रेल्वे व केन्द्र कि और से उन छोपडपट्टिओँ मे रहनेवाले लोगोँ को झोपड़ी के बदले पक्के घर मिले .....

लोग कोसाड़ गाँव को आवास भी कहते है

यहाँ सभी जाति व प्रांत के लोक
खासकर ओड़िआ लोगोँ कि आवादी सबसे ज्यादा है.....

ये है नरेन्द्र मोदीजी का गुजरात विकाश मोड़ेल....
अब अपने दिल पे हात रखके कहिए क्या आपके राज्य मे सरकारेँ आपको झोपड़ी के बदले
सस्ता परंतु
मजबुत घर दे रही है ???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें