गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

इन 2 कारणों से युवाओंका जीवन होते बर्बाद........

मुख्यतः इन दो चिजोँ के लिये ज्यादातर युवाओँ का जीवन बर्बाद हो जाता है

झुठा प्रेम इश्क महब्बत प्यार

और

गलत नियत और द्रव्योँ से किये गये नशा (इसमेँ वियर से लेकर हर तंबाकु उत्पात तथा कामवासना भी सामिल है ।)

आप कहेगेँ नशा तो ठिक परंतु प्रेम तो जीवन को  साफल्य करता है यह तो हितकारी है ।
तो
चलिये  इसबात पर याद करते है वो अमर हिँदी गीत
जिसमेँ दो लफ्जोँ मेँ बतादिया गया हे कि प्रेम और आकर्षण मेँ फर्क क्या है ?

"दो लफ्जोँ कि है दिल कि कहानी

या है महोब्बत या है जवानी"

यह हिँदी फिल्म The great gambler का गीत है

जवानी के जोश मेँ हुए शारीरिक आकर्षण को प्रेम इश्क मोहब्बत कहना गलत होगा ।

इस आकर्षण मेँ अकसर लोग अपने संयम खो कर सामाजिक बंधन और रिस्तोँ की मर्यादाओँ को भूलजाते ।

और जब दिन गुजरने के साथ साथ आँख से पर्दा हटता है तो बहुत देर हो चुकी होती है ।

#यंगिस्तान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें