ये हे आजकल का प्रेम ईश्क महोब्बत !!!
जवानी के जोश मेँ लौँडे होश खो बैठते है ।।।
हमारे गाँव के # पशेई महाराज जी के साले साहब # Kantioकी एक लड़की को दिल दे बैठे !
रोज पँचायत के चार रास्ते पर बैठकर उनका राह देखा करते थे । 2 साल तक उन्होने लड़की से नैन मटक्का किया और धीरे धीरे उनका ईश्क परवान चढ़ने लगा ।
अब देखिये बिल्ली दुध पीई लेँ और आवाज भी न हो
ये तो असंभव है न ।
तो घरवालोँ को इनके काँड के बारे मेँ खबर हो गया ।
कहीँ लड़की बिगड़ न जाय या घर की बदनामी न हो इसलिये 10वीँ का परिक्षा खत्म होते ही लड़की की शादी # MAHAPADAगाँव मेँ तय करदिया गया ।
जब # LOVERBOYको यह बात पताचली उन्होने दलबल लेकर #MAHAPADA निवाशी वर के घरवालोँ पर हमला करदिया ।
अब वो थे सिर्फ 4/5 लौँडे भला कबतक [Mahapada] गाँववालोँ से लढ़ते ?
बिचारोँ का पहले पिटाई हुई फिर
गाँववालोँ ने उन सबको पुलिस के हवाले कर दिया ।
हमेँ पता नहीँ की वह 15वर्ष की लड़की उस लौँडे से प्यार करती थीँ या नहीँ
पर अगर वो करती थीँ
तो लौँडे को उसे समझा बुझाकर अपने तरफ कर लेना था ।
फिर लड़की अपने कम उम्र मेँ किये जा रहे शादी के खिलाफ अपने परिवार पर पोलिस केस
ठोक सकती थीँ आखिरकार कानुन के हाथ लम्बे होते है
और फिल्हाल एक # लबरवॉयकानुन के सिकंजे मेँ फँसचुका है ।
गाँव मेँ सब इसे ONESIDE LOVE मानकर उसका मजाक उड़ा रहे है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें