एक समय Jhon Lennon नें "द बिटल्स" कि ओर से कहा था कि द बिटल्स जिसस् क्राइट्स से भी ज्यादा फैमस है....
इससे क्रिस्चियन कट्टरपंथियों को इतना मानसिक तनाव हुआ कि उन्होंने कई पश्चिमी देशों में द बिटल्स के एल्बमों को सामुहिक दाह संस्कार कर दिया था.....
यही जॉन लेलन बादमें अमरीकन राष्ट्रपति निक्सन से उलझगये थे.....
लेनन और उनकी पत्नी युको नें विश्वभरमें Antiwar मुवमेंट चलाया....
ये वो दौर था जब निक्सन सरकार भिएतनाम् में उलझा था ओर इधर देशभर में उस सरकार के खिलाफ केंडल मार्च हो रहे थे
तरह तरह के हिंसक अहिंसक जुलूस निकाले जा रहे थे....
जॉन लेनन् नें कहा 'War is Over if you want'
सारे विश्व में यह पोस्टर लगे....
अमरीकन सरकार डरने लगी उसने लेनन के खिलाफ सिबिआई को लगादिया
लेनन कहां माननेवाले थे
उन्होंने भिएतनाम युद्ध के खिलाफ
अपना बाल लंबा छोड़ दिया ओर उसे Hair Peace नाम दे दिया
वह मंचेष्टर में अपने पत्नी युको के संग हनीमून करने गये वहां उन्होंने Bed पर पत्नी के संग एक खास इंटरव्यू दिया ओर इस तरह के मुबमेंट को Bed peace कहने लगे....
अमरीकन सरकार नें वीज़ा के मामले में लेननको फंसाना चाहा लेकिन वो विफल रहे
अंततः लेनन कि जीत हुई ।
जॉन लेनन नें दुनिया को २ बेहतरीन गीत दिए
"Give Peace a Chance"
Single (1969)
और
Imagine
गिभ् पिस् अ चांस सत्तर के दशकमें आंटि वार मुबमेंट का नेसनल एंथेम् बनगया था....
ओर इमाजीन तो बहरहाल सारे मानवजाति का इंटरनेशनल एंथम् कहाजाय तो गलत न होगा....
आखिरकार शांति के आगे एक बार फिर हिंसा ओर अहं कि हार हुई....
१९७३में देशमें बढते अशांति को देखते हुए निक्सन को मजबूरन इस्तीफा देना पडा था....
जॉन लेनन् महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते थे ओर सिर्फ मानते ही नहीं थे उन्होंने गांधी के कहे बातों को अपने जीवन में कर दिखाया था....
लेकिन देखागया है
शांति कि बात करनेवालों को दुनिया मार देती है....
गांधी को १९४८में गोली मार दिया था
वर्षों बाद १९८०में एक गांधीप्रेमीको भी उसी तरह गोली मारदिया गया था....
उसने बस दुनियावालों को प्यार सिखाने कि कोशिश कि थी....
लेकिन शायद दुनियावालों को प्यार पसंद ही नहीं है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें