सोमवार, 26 जून 2017

आवास योजना और साहुकारन मौसी

गांवों में आवास योजना से लाभ लेनेके लिए लोगों मे उत्सुकता पिछले दिनों अपने चरम पर था....
सरकार से देढ लाख कि धनराशि घर बनने के लिए मिलरहे थे तो लगभग ज्यादातर लोगों ने इसके लिए फर्म डालना चाहा....
अब ऐसे मामलों में लोग उतने जानकार नहीं होते तो वो किसी स्थानीय जानकार कम् पार्टी दलालों से सहायता मांगते है....
हमारे गांव के लोगों ने भी यही किया
कुछ रुपयों के एवज में स्थानीय पार्टी दलालों नें भी कमर कस लिया....

गांव कि एक झगडालु साहुकारन महिला को जब पताचला देढ लाख मिलरहा है वो भी इस योजना से लाभ उठाने हेतु
फर्म भरने पार्टी दलाल के पास पहंच गयी.....
उसे देख दलाल हैरान
पुछने लगा क्यों मौसी क्या हो गया
मुझे बुला लेती ?
साहुकारन मौसी बोली
बेटा सबको १.५० लाख मिलरहा है मुझे भी दिलवा दे.....
दलाल नै हंसते हुए कहा
मौसी यहां घर बंट रहा है घर
पैसे युंही नहीं मिलेगें
घर बनाने होगें और इससे पहले
और बादमें इन्क्वायरी भी होगी
अब तु कहां घर बनवाएगी
घर के उपर 😂😂😂
तब तो जेल जाएगी बुढ़ापे में

इतना सुनना था कि बुढि मौसी डरते हुए बोली ना बेटा ना हमें जेल नहीं जाना
तु अपना घर ओर पैसा अपने पास रख मैं तो चली....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें