वो समझते है कमजोर मुझे
मेरी हिम्मत उन्होनेँ माँपी नहीँ
मैँ तीली सही जब जलता हुँ
जला सकता हुँ साथ गाँव कई
वो समझते है मजबुर मुझे
मेरी हैसियत उनके जैसा नहीँ
मैँ फकीर हुँ उन लकीरोँ का
जिसे मिटा न सके आए गए कई
उन्हे लगा मैँ बेवस लाचार हुँ
मेरे पास देने को कुछ नहीँ
प्यार बाँटे बहुत जगवालोँ मे
अमीर दिल से रहा हुँ मैँ धनी
वो सोचते है मैँ हार गया
उनके एक धमकी से ही डरगया
ये खुन है खंडायत याद रखना
मैँ मर सकता हुँ
कुत्तोँ से डरता नहीँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें