बुधवार, 23 मार्च 2016

क्रान्ति चाहिए

क्रान्ति चाहिए
क्रान्ति चाहिए
कोमरेड जी को क्रान्ति चाहिए

अपने वतन को किए
आग हवाले
माँग रहे उन्हे शान्ति चाहिए

आजादी
आजादी
आजादी माँगे
फिर रहे है युँ गली गली

आजादी न हुआ
टॉफी कोई
माँग रहे है बच्चे ,
क्रान्ति चाहिए

दे दो वापु
सरग धाम से
अपने बंदरोँ को जो चाहिए

हम जो ठाने देने को
कहते भागेगेँ
नहीँ चाहिए अब नहीँ चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें