#निकट_दृष्टि_दोष यानी #मायोपिया आँखों कि एक ऐसी बिमारी है....
अगर आपको
हो गया न ......
तो पास के चीज़े ठिकसे दिखते नहीं
मगर दूर स्थित वस्तुएं साफ दिखाई देता है ।
अब ये तो थी आँखों कि एक बीमारी
लेकिन भाषा के मामले में
हमारे भारत में ज्यादातर
#दक्षिणभारतीय ,#ओडिआ #बंगाली तथा #नर्थइस्ट इंडिया के कुछ अति #माटिमय लोगों को
मायोपिया या निकट दृष्टि दोष से पीडित होते देखा गया है ।
उन्हें
500 या 1000, 2000 किलोमीटर के आसपासवाले एरिया में बोले जा रहे दुनिया का तिसरा विश्वभाषा दिखाई ही नहीं देता ....
हाँ पर
12000 कि.मी से भी कहीं दूर
एक छोटे से टापु में रहनेवाले
#समुद्रीलुटेरों के बर्तमान वंशजों कि
#मातृभाषा बहुतै ही साफ दिख जाता है
😂😂😂😂
और तो ओर
उन लोगों को कभी कभी एक तरह का भाषाई
मिर्गी भी आता है
ये मिर्गी जब आता है वो लोग हिन्दी के खिलाफ
विद्रोह करने लगते है ।
बडे बिमार लोग है भैया 😂😂😂😂
इनमें भी
कुछ एक लोग तो
इतने बडे वाले #मेंटल होते है कि क्या कहुँ....😁😁
हिन्दी से कहीं उनके बच्चै प्रभावित न हो जाय इस डर से उन्हें अंग्रेजी मिडियम में पढाते है और खुद दिनभर
कालावाला झंडा लैके भाषा आंदोलन के नामपर सहर के रस्तों पर डिस्को डेंस करते पायेजाते है 😀😀😀😀
मेरा सुझाव है
इन क्षेत्रों के #अतिमाटिमय लोगों से
ज़रा बचकै रहिओ वरना
आप उनके #पागलपन दैखके
गहरी मानसिक चोट से
राष्ट्रवाद को ही तिलांजली दे देगें 😁😁😁😁😁😂😂😂😀😀😁
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें