गुरुवार, 26 नवंबर 2015

मोहिनी कि माया से

शिशिरवा.... !
शादी के लिये
तोहरे वास्ते लड़की नाही मिलत का.. ? :-|
काहे ? का हुई गवा चाचा ???
मैनेँ कुछ सोचते हुए सोमुचाचा से पुछा ......
इ लो तुमरे नाम से गाँव भर मेँ अफवाह फैलाया जा रहा है.....
‪ फलानेवाले‬की लड़की से तोहरा रिस्ता ‪ फिक्स ‬हुवा है.....
का इ बात सच है बचुआ.... ??
अब क्या कहे चाचाजी....
‪पहलीवाली_लड़की‬के घरवालोँ ने तो सिर्फ रिजेक्ट किया था.....
इ तो ससुरे रिजेक्ट करने के साथ साथ मेरा चड़्डी पैँड भी उतारने की फिराक मे लगते है !!!
इनकी बेटीआँ मुझे खा जानेवाली नजरोँ से देखती है
वाप भाई भी मेरे कैरक्टर को लेकर आस्वस्थ है कि चलो अच्छा बंदा है पर उसकी माँ ने मना कर दिया ....
चलो मनाकिया कोई बात नहीँ ये आपकी अधिकार क्षेत्र मे आता है पर का जरुरत थी गाँव भर मे ये ढ़िँडोरा पिटने कि
देखा देवबाबु के लड़के को लड़की नहीँ मिल रहा
सो हमरे घर मे रिस्ता के लिये पुछा था.... हमने तो साफ मना कर दिया !!
का वेकार लौँडा है..... DJ पर डेँस नहीँ करता , गाँव के रस्तोँ मेँ वाईक को हैलिकैप्टर कि तरह नही उडाता ,न वियर पिता है न मेरे बेटे को कभी पिलाया..... ना हमारे ‪जयगुरु‬वावा का भक्त है
तब ऐसे लालची शर्मिले कुसंस्कारी नास्तिक लौड़ेँ को लड़की दे के का फायदा ???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें