रविवार, 7 जनवरी 2018

Wrong गलत त्रुटिपूर्ण

मध्य अंग्रेजी शब्द wrong
पुराने अंग्रेज़ी शब्द wrang
का आधुनिक अपभ्रंश है
(पहले wrang का अर्थ था "भूल, मुड़, असमान"),
ओर wrang शब्द पुराना नॉर्स भाषाके
शब्द rangr(मूल-vrangr)से आया है ।
(पहले rangr का अर्थ था "कुटिल, भूल")

ओर
rangr शब्द आया है
प्रोटो-जर्मनिक शब्द wrangaz से....
(*wrangaz का अर्थ हुआ करता थाकुटिल, मुड़, विकृत हो जाना")
वहीं *wrangaz शब्द बहुत संभव
इन प्रोटो-इंडो-यूरोपीय शब्दों से आया होनाअनुमान किया जाता है.....

wer, -, * werǵ -, * wrengʰ-
("मोड़, बुनाई, एकसाथ tie होना ")
ओर
यदि इन शब्दों से wrangaz शब्द का कोई संबंध है तो
उसका मूल होगा
एक प्रोटो-इंडो-यूरोपियन शब्द
wer-("बारी, मोड़")

शब्द werǵ
ईरान में warĵ हुआ ओर भारत में
संस्कृत ने
उसे वृज किया ओर यही
शब्दयुरोप में *wérǵom
होकर फिर बार बार अपना रुप
बदलकर (*werką=>worc,weorc,ġeweorc=>work)
Work यानी कार्य बना.....
वहींभारत में इसके
दो फर्म*.
*wérǵ-o-m*ओर
*wr̥ǵ-tó-sसे
बहुत बदलाव के साथ
एक शब्द बना
स्ववृष्टि(स्वयंकरना,इंद्र कि एक नाम,उपाधि)
Wrong के लिये
संस्कृत में आप कहसकते हो
#त्रुटिपूर्ण
वहीं हिंदी में सर्वाधिक लोकप्रिय शब्द
ग़लत आया है एक पार्सी शब्द غلطसे.......(Wiktionary)

1 टिप्पणी: