खुरदुरे स्वर्श तेरे स्नेह के
तन मन कर ले भावमय
कविता तु मेरी मानस पुत्री
तेरी हत्या से
बनी जो शायरी
वो भी मेरी मानस पुत्री
दुनिया कि बाजार मे
बिकने के लिये
बनठनकर निकली जो गीत
हाँ वो भी मेरी मानस पुत्री
तु बदल ले जितना रुप
तेरी अछाई जो था वही रही
हाँ तु ही मेरी मानस पुत्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें