सोमवार, 17 जुलाई 2017

लॉकी या ऑनलॉकि

काफी पुरानी बात है  ।
एक बहुत ही बुद्धिमान सिपाही था
जिसे राजा से एक घोडा उपहार में मिल गया था.....
ओर सबने कहा
वो कितना लॉकी आदमी है.....
मगर एक दिन उसी घोड़े ने उस सिपाही को
एक ऊंचे जगह से नीचे पटक दिया....
ओर तब उन्हीं लोगों ने कहा कि देखो वो सैनिक कितना unlucky आदमी है.......

फिर वहां एक जंग छिडगयी थी....
सारे लोग मारेगये
लेकिन वो सिपाही बचगया जो जंग में जा न सका.....
च्युंकि उसकी दोनों टांगें ही टुटगयी थी ओर शत्रुओं ने सोचा ये तो ऐसे ही मर जाएगा
इसे क्या मारना....

तो १०० बातों कि बात.....
तुमलोग ये कह  नहीं सकते कि किसका टाइम कब अच्छा चल रहा है या बुरा
हां कयास लगाते रहो
कौन मना करता है......😂😂😂

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें